24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा वर्करों की सभी जायज मांगों पर होगा विचार : विधायक

विधायक रामनारायण मंडल बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट पहुंचे.

पंजवारा. विधायक रामनारायण मंडल बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाराहाट पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आशा वर्करों के प्रोत्साहन राशि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी के बाद आशा वर्करों से संवाद किया. इस दौरान आशा वर्करों ने अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. कई आशा वर्करों ने मानदेय को 15 हजार तक किए जाने की मांग भी रखी. विधायक ने आश्वस्त किया कि आशा वर्करों की सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रही है. पहले की सरकारों की कार्यप्रणाली और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग में आये मूलभूत सुधारों पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर विधायक ने अस्पताल परिसर में तैयार किये गये हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया. हर्बल गार्डन में लगे औषधीय पौधों की जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने विस्तार से दी. विधायक ने कहा कि किसी भी सरकारी सुविधा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अस्पताल पहुंचे एक मरीज के परिजनों से भी उन्होंने बात की और भरोसा दिलाया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सहित आशा वर्कर बबीता कुमारी, कल्पना कुमारी, अंबिका कुमारी, सविता कुमारी, रोशन आरा, बबीता शाहिद व विश्वास कर्मी मौजूद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel