बांका/रजौन. भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड स्थित रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से खैरा गांव की 60 वर्षीय एक वृद्ध महिला सहित एक बकरी की मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार मृतका ट्रेन को आते देख वह अपनी बकरी को रेलवे ट्रैक से हटाने गयी थी, तभी खुद ट्रेन की चपेट में आ गयी. इस दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. साथ ही बकरी की भी जान चली गयी. इधर ग्रामीणों के अनुसार घटना के घटते ही परिजन बिना पुलिस को जानकारी दिये ही उसके शव को तुरंत उठाकर अपने घर ले गये. धौनी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर संतोष भगत ने बताया कि इसकी जानकारी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन 73444 के गार्ड द्वारा दी गयी. उन्होंने बताया कि रजौन पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद पूजा स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया, लेकिन उसके गार्ड ने बताया कि घटना स्थल पर कुछ भी नहीं है. आरपीएफ भी गयी, लेकिन रेलवे ट्रैक या फिर आसपास कुछ नहीं था. इधर ग्रामीणों ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. रजौन पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी परिजनों द्वारा नहीं दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है