22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सबलपुर बालिका मध्य विद्यालय में असामाजिक तत्वों का उत्पात, पानी की टंकी तोड़ी

थाना क्षेत्र के सबलपुर बालिका मध्य विद्यालय में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने स्कूल परिसर में बनी पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक शब्द, कार्रवाई की मांग तेज

पंजवारा. थाना क्षेत्र के सबलपुर बालिका मध्य विद्यालय में गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया. उपद्रवियों ने स्कूल परिसर में बनी पानी की टंकी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे पहले भी स्कूल में लगे नल और पाइप को नुकसान पहुंचाया जा चुका है. विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है. स्कूल प्रशासन की मानें तो यह घटना पहली बार नहीं है. इससे छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक शत्रुंजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते कुछ दिनों से असामाजिक तत्व स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. दीवारों पर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए जाते हैं, जिससे छात्राओं को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. कई बार इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष निखिल बहादुर सिंह ने इसकी निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है. इससे शिक्षा व्यवस्था बाधित होती है और समाज में गलत संदेश जाता है. मुखिया ने कहा कि दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करायी जायेगी. साथ ही स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel