बौंसी. बौंसी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में सीओ कुमार रवि, इंस्पेक्टर राज रतन, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, नगर अध्यक्ष कोमल भारती सहित अन्य मौजूद थे. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आये लोगों से बकरीद पर किसी भी तरह के सोशल मीडिया पर कुर्बानी को लेकर पोस्ट नहीं करने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने सभी से कहा कि आपसी सद्भावना का मिसाल देते हुए बकरीद पर्व मनाये. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई गलत सूचना अगर उन्हें मिलती है तो सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करें. बल्कि पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दें. किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी के द्वारा की दिया गया. बैठक में बताया गया कि नमाज के समय ईदगाह व मस्जिद के सामने पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी. इस मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता द्वारिका प्रसाद मिश्रा, व्यावसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह, सचिव निप्पू झा, पंचायत समिति सदस्य नेहरू मरांडी, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अजय कुमार साह, श्रीकांत यादव, गुलशन कुमार सिंह, विनीत कुमार, सीताराम घोष, अबुल हसन, मनोज मिश्रा, अयूब खान, पप्पू यादव, श्रवण कुमार यादव, गौरव सिंह, किशोर मंडल, रोनू सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है