भाजपा का विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला धोरैया. प्रखंड के पटवा गांव में भाजपा का विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला गुरुवार को मंडल भाजपा अध्यक्ष संजीत कुमार भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें बूथ सशक्तिकरण को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बाल विकास संरक्षण आयोग के सदस्य सुग्रीव दास मौजूद रहे. बूथ कमेटी का गठन करते हुए हरेक बूथ पर आगामी पांच अगस्त तक बीएलए बनाने को कहा गया. सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से ही तैयारियों में जोर शोर से लग जाने की बात कही गयी. कार्यकर्ताओं से अपील की गयी कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए का परचम लहराना है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने की अपील की गयी. मौके पर कार्यशाला में प्रदेश कार्य समिति सदस्य कौशल सिंह, जिला उपाध्यक्ष हीरालाल मंडल, विश्वनाथ सिंह, महेश गुप्ता, श्रीकांत रजक, गणेश गुंजन झा, बम शंकर साह, शिव शंकर दास, आकाश सिंह, नीतीश कुमार, मनीष कुमार, संजय सिंह, कैलाश दास, निरंजन चौधरी, रामसेवक चौधरी, अमर सिंह राठौड़, धीरेंद्र कुमार सिंह, विमलेन्दु भूषण, शंभू भगत आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है