शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती की शादी तय होने के साथ ही वह अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, जब पता नहीं चला तो पीड़ित परिजन थाना पहुंचे और पौकरी गांव निवासी गुलशन कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार युवती की शादी मुंगेर जिले के एक गांव में तय हुई थी, जिसकी बारात 28 मई को आने वाली थी. इसी बीच युवती दुकान जाने का बहाना बनाकर घर से निकली और प्रेमी संग फरार हो गयी. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है