Bihar News: बांका के बौसी थाना क्षेत्र के घुटिया गांव समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इस हादसे से घर का इकलौता चिराग बुझ गया. युवक की शादी भी 25 दिन पहले ही हुई थी. हादसे से युवक के घर और ससुराल दोनों जगह मातम पसरा हुआ है. घटना सोमवार देर रात की है.
बाइक से घर जा रहा था युवक, हादसे का शिकार बना
जानकारी के अनुसार सांगा गांव के हरिजन टोला निवासी पुलिस दास और देवरी देवी का 19 वर्षीय पुत्र बसंत दास बाइक से घर की ओर आ रहा था. इसी बीच सामने की ओर से आ रहे पुआल लदे ट्रैक्टर चालक ने युवक के बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर व बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में युवक घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट भी पूरी तरह से टूट कर बिखर गया.
ट्रैक्टर चालक फरार
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक सांगा पंचायत के बंगवरिया गांव निवासी झब्बन यादव के पुत्र संतोष कुमार ने जानबूझकर ऐसा किया था. घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है. बताया जाता है कि ट्रैक्टर घुटिया गांव के किसी व्यक्ति का है.

परिजनों ने जानबूझकर हत्या का लगाया आरोप
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बौसी थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिस बल गांव पहुंचकर शव का पंचनामा कर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जबकि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है. परिजनों का आरोप है कि उसके पुत्र की जानबूझकर हत्या की गई है. हालांकि यह दुर्घटना है अथवा हत्या. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की हड़ताल की जा रही है कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ALSO READ: PHOTOS: खान सर की रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें, राज्यपाल-सम्राट-तेजस्वी समेत कई दिग्गज नेता भी पहुंचे
25 दिन पूर्व हुई थी शादी
सड़क दुर्घटना में युवक बसंत की मौत के बाद पत्नी बसंती की मांग का सिंदूर उजड़ गया. युवक के ससुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बढोना गांव निवासी अभिनंदन दास ने बताया कि 11 मई को धूमधाम से उसने अपनी पुत्री की शादी सांगा गांव निवासी बसंत दास के साथ की थी .शादी के बाद दोनों परिवार में खुशियों का माहौल था. अभी उसकी पुत्री के हाथ से मेहंदी के रंग और पांव से महावर के रंग छूटे भी नहीं थे. महज 25 दिनों मे उसका दामाद मेरी पुत्री को यूं छोड़कर चला जाएगा इसकी कल्पना भी नहीं की थी. घटना के बाद मृतक की पत्नी पूरी तरह से सदमे में है .जबकि ससुराल वालों पर भी गम का पहाड़ टूट पड़ा है.
चार बहनों का था इकलौता भाई
दुर्घटना में जिस युवक की मौत हुई है .वह चार बहनों का इकलौता भाई था .घटना के बाद से मृतक की माँ, पिता ,बड़ी बहन बसंती देवी, रीना देवी, बीना देवी, रूपा देवी,पत्नी बसंती सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि पिता बाहर में रहकर मजदूरी का काम करते हैं. जबकि युवक घर में रहकर घर की देखभाल के साथ-साथ अन्य कार्य कर घर चलाने का काम कर रहा था. चार बहनों की शादी हो चुकी थी. परदेस में काम कर रहे पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है जो गांव आने के लिए रवाना हो चुके हैं.
(बौंसी से संजीव पाठक की रिपोर्ट)