पंजवारा. अवैध मादक पदार्थों एवं नशा के खिलाफ बाराहाट पुलिस ने सोमवार को सघन अभियान चलाया. थानाध्यक्ष दीपक पासवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाराहाट बाजार, भेड़ामोड़, बाराहाट रेलवे स्टेशन सहित कई प्रमुख स्थानों पर स्थित दुकानों और गुमटियों में छापेमारी की. इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं की तलाशी ली गयी और नशा कारोबार पर रोक लगाने के लिए लोगों को सख्त चेतावनी भी दी गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा. क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है