बांका/रजौन. प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक कर प्रगति कार्य की अद्यतन जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि रजौन प्रखंड में पहले 161 मतदान केंद्र थे, जिसे बढ़ाकर 185 केंद्र किया गया है. बीएलओ के कार्यों के अनुश्रवण के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी है. बीडीओ ने आगे बताया कि 2003 के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के माता-पिता, दादा-दादी का नाम शामिल है, उनका विधानसभा क्षेत्र संख्या, बूथ संख्या, मतदाता क्रमांक संख्या को चिन्हित व मार्किंग करते हुए 2025 के मतदाता सूची में शामिल करने में कोई परेशानी अड़चन नहीं है राज्य के बाहर रह रहे जिन मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची में नाम नहीं है, वैसे मतदाताओं को दिये गये 11 विकल्प में से कोई एक विकल्प बीएलओ को उपलब्ध करा कर नाम जुड़वां लेना होगा. बैठक में सभी बीएलओ को जिला मास्टर ट्रेनर जयशंकर प्रसाद विद्यार्थी, श्रीकांत कुमार, पर्यवेक्षक अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, उमाशंकर वर्मा सहित सभी प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक बीएलओ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है