आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
धोरैया. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा को लेकर बीडीओ कार्यालय वेश्म में आवास सहायक की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में बीडीओ ने आवास सहायक से वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा 2025-26 के कुल निर्धारित लक्ष्य के आधार पर प्रथम किस्त का भुगतान लाभुकों को शत प्रतिशत करने की बात कही. बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1900 लाभुकों में से 92 फीसदी का द्वितीय किस्त का भुगतान अगले सप्ताह तक शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी लाभुकों का कार्य निरीक्षण करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान करने का निर्देश आवास सहायक को दिया गया. इसके अलावा आवास योजना में आवास सहायक द्वारा बरती गयी लापरवाही के लिए निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर आवास पर्यवेक्षक अजीत कुमार, कार्यपालक सहायक मधु कुमारी, आवास सहायक सदाकत हुसैन, अमरकांत विमल, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश, अनुपम कुमारी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है