पंजवारा. सावन के पावन अवसर पर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित खटनई गांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ. सुप्रसिद्ध कष्टहरनाथ शिव मंदिर परिसर में हो रहे आयोजन को लेकर शिवगंगा से जल भरकर महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर मंदिर परिसर तक शोभायात्रा निकाली. इस दौरान भक्ति गीतों और जयकारों से माहौल गुंजायमान रहा. आयोजन समिति के अनुसार 23 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रतिदिन संध्या 6 बजे से रात 10 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में मुख्य यजमान जयप्रकाश नारायण साह एवं रीता देवी रहे. वहीं आयोजन में पप्पू साह, बालमुकुंद साह, विनय तिवारी, शैलेश चौबे, जय किशोर शाह, राजेश रामदास, पंचायत समिति सदस्य पंकज कुमार, शिवसेवक पासवान, सोमेश तिवारी, बिट्टू कुमार, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं सहयोगी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है