अमरपुर. थाना क्षेत्र के महादेवपुर पुल के समीप पुलिस ने एक लीटर महुआ शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर रजौन थाना क्षेत्र के धनसार गांव निवासी गिरीश कुमार बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह बाइक लेकर भागने लगा. उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में बाइक की डिक्की से पॉलीथिन में एक लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. इसके बाद तस्कर को गिरफ्तार करते हुए बाइक को भी जब्त कर लिया गया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है