बांका. शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान डायट में शुक्रवार को जिलास्तरीय विज्ञान शिक्षकों का दिशा-निर्देश सह कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसका विधिवत शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी देवनारायण पंडित, एमडीएम डीपीओ व नगर परिषद की उपाध्यक्ष डाॅ विनीता प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डाॅ कृष्ण प्रसाद सिन्हा ने कार्यक्रम की रूप रेखा व परियोजनाओं के उप विषयों पर प्रकाश डाला. इस दौरान खाद्य सामग्री, बेहतर उत्पादन, भंडारण एवं परिस्करण, जैव विविधता का संवर्धन व जैव संसाधनों का सतत उपयोग, मिट्टी संरक्षण एवं प्रबंधन, मौसम, जलवायु एवं कृषि, खर-पतवार का अध्यक्ष एवं उनका वैकल्पिक उपयोग सहित अन्य विषयों की जानकारी दी गयी. डाॅ सिन्हा ने जैव विविधता के संवर्धन पर अनेक परियोजना की चर्चा की. इसके अलावा डाॅ संतोष कुमार तिवारी, डाॅ राहुल कश्यप, रामदेव सिंह, कृष्ण मुरारी सहित अन्य जानकारों ने कई विषयों पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन एमडीएम सेवी और साइंस फाॅर सोसाइटी के प्रमुख दीपक कुमार ने किया. कार्यक्रम में 117 विज्ञान शिक्षकों ने भाग लिया. इस मौके पर डायट प्राचार्य डाॅ अनुज कुमार वर्मा, प्राध्यापिका ममता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है