प्रखंड बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित
बांका/रजौन. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को आयोजित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक में आयोजित हुई. बैठक में पेयजल, बिजली सहित अन्य मामले को सदन में जोरदार तरीके से उठाया गया. बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सचिव सह बीडीओ अंतिमा कुमारी के संचालन में बैठक आयोजित हुई. बैठक के क्रम में बीस सूत्री अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने पीएचईडी पर सवाल उठाते हुए कहा कि रजौन प्रखंड के 18 पंचायतों में से पीएचईडी का 10 हैंडपंप भी काम नहीं कर रहा है. चापाकल ठीक नहीं रहने से पूरे प्रखंड वासी भीषण गर्मी में पानी के लिए यत्र तत्र भटक रहे हैं. इधर पीएचईडी के जेई पवन कुमार ने सावन माह का हवाला देते हुए कहा कि जल्द ही खराब चापाकल ठीक कर दिया जायेगा. सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह ने राजावर गांव की सीता देवी नामक 30 वर्षीय महिला की सर्पदंश से हुई मौत और आर्थिक स्थिति कमजोर रहने एवं भूमिहीन रहने के बाद भी उन्हें आज तक आवास योजना का लाभ नहीं दिये जाने का मामला उठाया. साथ ही उन्होंने राजावर बस्ती के भदवा गांव जाने वाली सड़क पर गौतम राम के गली के पास सड़क पर पानी एवं कीचड़ की समस्या को सदन के सामने रखा. बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी साह, बीस सूत्री सदस्य रंजना देवी आदि ने पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जतायी. वहीं सदस्या रंजना देवी ने सोहानी बनगांव सिंचाई नाला का एक बार फिर मामला उठाते हुए नाराजगी जतायी. मौके पर सदस्य धीरेंद्र कुमार सिंह, राजेश्वर कुमार, ई. मनीष कुमार, गौतम विश्वकर्मा, साजन कुमार मंडल, मोहम्मद मुजफ्फर, बीपीआरओ दीपशिखा, एमओ मनजीत महेश्वरी, सीडीपीओ फिरदौस शेख, कृषि समन्वयक संजय कुमार निराला, पीएचईडी कनीय अभियंता पवन कुमार, प्रखंड कृषि उद्यान पदाधिकारी पंकज कुमार, बीइओ सह बीसीईओ स्वयं चक्रपाणि कनिष्क सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है