धोरैया. धनकुंड पुलिस ने लाड़न पुल के पास से 46 बोतल विदेशी शराब के साथ कारोबारी सन्हौला थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी विजय दास को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी देते हुए धनकुंड थानाध्यक्ष छोटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस ने कारोबारी को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जबकि बाइक चालक बाइक को घूमाकर वापस सन्हौला की ओर भाग गया. इस संदर्भ में धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कारोबारी को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है