धोरैया. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घसिया पंचायत में सरपंच के एक पद और सैनचक में वार्ड सदस्य के रिक्त पद के लिए बुधवार को मतदान होगा. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि घसिया पंचायत में सरपंच और सैनचक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सदस्य पद के चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. पोलिंग पार्टी ने ज्वाइन कर लिया है. मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री हस्तगत कराते हुए मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया. बीडीओ ने बताया कि शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच जायेगी. घसिया में सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. सैनचक पंचायत के वार्ड नंबर 13 में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. घसिया में सरपंच पद के लिए 13 तथा सैनचक में वार्ड सदस्य के लिए 1 बूथ पर मतदान होगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए बांका जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. मतदान 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतगणना 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसम भवन में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है