24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार व पिकअप वैन में टक्कर, चार घायल

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्हुआ गांव स्थित छपरहिया धर्मशाला के समीप मंगलवार को कार व पिकअप वैन की टक्कर में कार सवार तीन व पिकअप पर सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गए

भागलपुर निवासी कार सवार सभी लोग जा रहे थे देवघर एयरपोर्ट

कटोरिया.

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्हुआ गांव स्थित छपरहिया धर्मशाला के समीप मंगलवार को कार व पिकअप वैन की टक्कर में कार सवार तीन व पिकअप पर सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने जख्मी लोगों का प्राथमिक उपचार किया. दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है. कार पर सवार सभी लोग भागलपुर से देवघर एयरपोर्ट जा रहे थे. जबकि विपरीत दिशा से पिकअप वैन कटोरिया लौट रहा था. दोनों वाहनों के बीच हुई टक्कर के बाद कार का सुरक्षा बैलून खुल जाने के कारण यात्रियों को मामूली चोटें आइ. घायलों में भागलपुर के चंपानगर निवासी आफताब आलम का पुत्र मो वारिस अंसारी, अतहर अली का पुत्र रहबार अली, नाथनगर निवासी अब्दुल कय्यूम का पुत्र मो शाहरुख रजा व आनंदपुर थाना क्षेत्र असनाहा घनश्याम दास का पुत्र अर्जुन दास शामिल हैं. सूचना पर कटोरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. फिर सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel