बेलहर. थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अंतर्गत गोवाचक बहियार में तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात में एक पशुपालक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गोवाचक गांव निवासी पशुपालक आशीष कुमार यादव (42) अपनी भैंस लेकर बहियार में चरा रहा था तभी एकाएक तेज बारिश के साथ वज्रपात हो गयी, जिससे आशीष कुमार यादव उसके चपेट में आ गया. वज्रपात के झटके से उसका छाता एवं लाठी पूरी तरह फटकर बर्बाद हो गया तथा इसके दाहिने गर्दन पर वज्रपात से जलकर जख्म हो गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजन एवं ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उसे उठाकर लाया गया, जहां से पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. आशीष कुमार यादव अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था. उसकी मौत के बाद भाई अरविंद यादव, नवल यादव, पत्नी बेबी देवी, पुत्री करीना कुमारी, करिश्मा कुमारी एवं पुत्र सत्यम कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है