पंजवारा. सबलपुर पंचायत अंतर्गत चंडीडीह में प्रस्तावित पुल निर्माण को लेकर रविवार को ग्रामीण कार्य विभाग (बांका डिवीजन 2) की तकनीकी टीम ने पुल स्थल पर मिट्टी जांच का कार्य संपन्न किया. कार्य की निगरानी एसडीओ गौतम कुमार पंडित के नेतृत्व में की गयी. जिसमें कनीय अभियंता सदानंद कुमार एवं संदीप सौरभ भी मौजूद रहे. अब इस आधार पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर विभाग को भेजा गया है. पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह कार्य माननीय भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह की लगातार पहल का परिणाम है. उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित इस पुल की मांग को लेकर पंचायत के लोग संघर्ष कर रहे थे, जो अब रंग लाने लगा है. मुखिया ने बताया कि हम लोगों की विशेष मांग और जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री जयंत राज और विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने व्यक्तिगत रुचि दिखाई. उनकी पहल और निर्देश पर ही विभागीय स्तर पर सर्वेक्षण और अब मिट्टी जांच जैसी जरूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है. यह पुल आप दोनों के सहयोग और मेहनत का प्रत्यक्ष परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है