पंजवारा. क्षेत्र में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश का असर शुक्रवार को देखने को मिला, जब चीर और सुखनिया नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. बारिश का पानी उतरने से दोनों नदियों का बहाव तेज हो गया है. बारिश का सबसे बड़ा असर एनएच-333ए के बाईपास प्रोजेक्ट पर पड़ा है. पंजवारा के निकट चीर नदी पर बनाये जा रहे उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य बारिश और तेज बहाव के चलते पूरी तरह से ठप पड़ गया है. निर्माण स्थल पर नदी के पानी का तेज बहाव काम में बड़ी रुकावट बना हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों नदियां गहरी हैं, जिससे अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं बनी है. लेकिन नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को खासकर ग्रामीण महिलाओं, बुजुर्गों, किसानों और स्कूली बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नदी पार कर दैनिक आवागमन करने वाले लोग परेशान हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है