विकास कार्यों के लिए 20 पंचायतों में व्यापक सर्वे कार्य हुआ शुरू
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में विकास की नयी इबारत लिखने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. स्थानीय विधायक एवं बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंतराज की पहल पर एरिस्टो कंपनी ने क्षेत्र के 20 पंचायतों में व्यापक सर्वे कार्य शुरू कर दिया है. मालूम हो कि विगत माह अशोक सम्राट भवन में आयोजित कार्यक्रम में एरिस्टो कंपनी के मुख्य निदेशक उमेश कुमार शर्मा उर्फ भोला बाबू ने अमरपुर प्रखंड के पिछड़े गांवों को गोद लेने की घोषणा की थी. अब इस घोषणा को जमीनी हकीकत में बदलने के लिए पटना और जहानाबाद से आई 20 सदस्यीय टीम गांव-गांव जाकर सर्वे कर रही है. टीम लीडर राहुल कुमार सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य को युद्धस्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है. हमारा लक्ष्य है कि पहले चरण में सभी 20 पंचायतों का सर्वे पूरा कर लिया जाय. इसके बाद दो चरणों में विकास कार्य होंगे. पहले चरण में चिह्नित पंचायतों में सौर ऊर्जा के तहत सोलर प्लांट लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में हेडपंप की स्थापना की जायेगी. उन्होंने कहा सर्वे कार्य की शुरुआत विशेष रूप से महादलित टोलों से की जा रही है, ताकि समाज के सबसे वंचित वर्ग तक विकास की रोशनी पहले पहुंचे. बताया जा रहा है कि जहानाबाद समेत कई जिलों में एरिस्टो कंपनी पहले ही बड़े पैमाने पर विकास कार्य कर चुकी है और अब अमरपुर में भी उसी तर्ज पर योजनाओं को लागू किया जायेगा. सर्वे टीम में टुन्ना शर्मा, सतीश शर्मा, अमित कुमार, राकेश शर्मा, अनुराग गुंजन, कुंदन कुमार, राजू कुमार और विशाल कुमार समेत अन्य सदस्य मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है