पंजवारा. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मोहनपुर में पदस्थापित एएनएम सीता कुमारी के आकस्मिक निधन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बाराहाट परिसर में शनिवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एस एस दास की अगुवाई में आयोजित इस शोक सभा में अस्पताल के सभी चिकित्सक,स्वास्थ्यकर्मी व अन्य कर्मियों ने भाग लिया. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्याम सुंदर दास ने कहा कि सीता कुमारी अपने कार्य के प्रति निष्ठावान और कर्मठ थी. उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है. शोकसभा में मौजूद प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बीसीएम सुनिका राय, स्वास्थ्य राजेश कुमार राय, संजीव कुमार चौधरी,जीएएम रिंकू कुमारी, इंदु कुमारी,नीतू कुमारी सहित कर्मियों ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है