बांका. सदर पुलिस ने पुलिस केंद्र बांका से बिहार पुलिस के एक हवलदार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद हवलदार चितरंजन राउत को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार हवलदार चितरंजन राउत तीन बार शराब के नशे में जेल जा चुका है. पहली बार जहानाबाद जिला में गिरफ्तार हुए थे. इससे एक सप्ताह पूर्व हवलदार को शराब के नशे में स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. जेल से निकलने के बाद फिर पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है