पंजवारा. देवाधिदेव महादेव के प्रिय मास सावन की दूसरी सोमवारी को पूजा अर्चना के लिए क्षेत्र के मंदिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा एवं हर हर महादेव के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा. सीमावर्ती झारखंड के सिंघेश्वर नाथ मंदिर,कष्टहरनाथ मन्दिर ,पंजवारा स्थित गढ़ीनाथ मंदिर, शिवपुरी पैर पहाड़ पर स्थित मन्दिर ,विक्रमपुर मोड़ स्थित मंदिर सहित अन्य जगहों पर स्थित शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जलार्पण के शिवभक्तों की खासी भीड़ देखी गयी.श्रद्धालुओं ने गंगाजल,बेलपत्र, दूध, दही, शहद, मिठाई, भांग, धतूरा अर्पित कर विधि-विधान पूर्वक भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.वही मंदिर के बाहर मेले का नजारा दिखा.श्रद्धालुओं ने पूजन के बाद सोमवार का व्रत रख भगवान शिव से अपनी मनोकामना के पूर्ण करने हेतु प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है