बांका. जिले के अनुसूचित जनजाति बहुल वाले पंचायतों में 15 से 30 जून तक पीएम जनमन व धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान शिविर लगाया जाना है. जिसमें इन समुदायों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी देते हुए आच्छादित किया जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर डीएम नवदीप शुक्ला ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, उर्जा, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन आदि विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों को शिविर के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि आदिवासियों को इन सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्धारित संबंधित अधिकारी व कर्मी एक्टिव रहते हुए कार्यक्रम को सफल बनायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है