शंभुगंज. थाना क्षेत्र के कामतपुर गांव में निजी जमीन पर रातों-रात बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित करने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया हैं. विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ही पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत करने थाना पहुंच गये. जानकारी के अनुसार कामतपुर गांव के कारू यादव पिता रामसेवक यादव ने गांव के ही बुलो यादव से जमीन का कवाला खरीदा था. जिसके बाद गांव के ही बमबम यादव पिता बिंदेश्वरी यादव के द्वारा भी उसी से कवाला जमीन खरीदा. जहां गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा रातों-रात इस जमीन पर बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित कर दिया और अब दोनों पक्षों से बजरंगबली की मंदिर निर्माण को लेकर जमीन छोड़ने की मांग करने लगा. विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला थाना पहुंच गया. जहां एक पक्ष के कारू यादव पिता रामसेवक यादव तो दूसरे पक्ष के बमबम यादव पिता बिंदेश्वरी यादव इस जमीन विवाद को लेकर थाना पहुंचकर एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग किया. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने जमीन विवाद का मामला बताते हुए विवाद को सुलझाने में तत्परता के साथ जुड़ गये. साथ ही दोनों पक्षों से विवाद नहीं करने की सख्त हिदायत दी. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अगर दोनों पक्षों के द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की गयी तो दोनों पक्षों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है