अमरपुर. अमरपुर रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को लिम्फेटिक फाइलेरियासिस (एलएफ) से पीड़ित मरीजों के एमएमडीपी सह दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए शिविर का आयोजन किया. जिसका नेतृत्व अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने किया. शिविर में आए मरीजों का पंजीकरण, दिव्यांगता का ग्रेड निर्धारण तथा व्यायाम प्रदर्शन किया गया. डॉक्टरों ने मरीजों को बताया कि नियमित व्यायाम और सही देखभाल से लिम्फेटिक फाइलेरियासिस की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है और विकलांगता से बचा जा सकता है. शिविर के दौरान कुल 40 एलएफ मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण किया गया, जिससे वे घर पर ही अपनी देखभाल कर सकेंगे. डॉ. चौधरी ने बताया कि यह शिविर मरीजों के संपूर्ण स्वास्थ्य सुधार और दिव्यांगता रोकथाम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर मरीजों को निरंतर लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, बीसीएम सोनम भारती समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है