बांका. राज्य खेल मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं सहित गत दिनों आयोजित महिला संवाद, आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम, डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान आदि की समीक्षा की गयी. खेल मंत्री ने महिला संवाद की समीक्षा करते हुए सभी ग्राम संगठनों (जीविका) के द्वारा प्राप्त आकांक्षाओं को संबंधित विभागों से अविलंब निष्पादन कराये जाने का निर्देश दिया. डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र विकास शिविर के तहत प्राप्त आवेदन में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने व अंचल बेलहर एवं फुल्लीडुमर प्रखंड अंतर्गत वासगीत पर्चा निर्गत में निराशाजनक स्थिति पर निष्पादित की बात कही. इसके अलावा नगर परिषद बांका में चलाये गये आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत विभिन्न विषयों की 57 अपेक्षाओं को कार्यान्वित कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने अमरपुर के मैनवा व शंभुगंज के भलुआ को स्थायी रूप से थाना बनाने का प्रस्ताव दिया. सांसद गिरिधारी यादव ने राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, अनुग्रह अनुदान, सड़क एवं बिजली से संबंधित समस्याओं का अविलंब निष्पादन कराने का सुझाव दिया. बेलहर विधायक मनोज यादव के द्वारा जिले के सभी ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित एवं अकार्यरत सोलर लाइट की मरम्मत कराने की मांग रखी गयी. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी में वृद्ध व्यक्ति जिनका अगूंठा बायोमेट्रिक मशीन द्वारा रीड नहीं किया जाता है. उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए तिथि निर्धारित कर प्रखंडों में शिविर लगाने की बात कही गयी. किसानों को पैक्स के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने एवं खाद की कालाबाजारी रोकने पर बल दिया गया. पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बांका एवं धोरैया को निर्देश दिया गया कि विभिन्न मुख्य मार्गों पर सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे को अविलंब भरवाना सुनिश्चित करेंगे. आपदा विभाग की समीक्षा के क्रम में वज्रपात, पानी में डूबने से मृत व्यक्ति को अनुग्रह अनुदान राशि को अविलंब नियमानुसार भुगतान करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारना है. इसके लिए अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए लगातार मॉनीटरिंग करते रहें. बैठक में पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंम्ब्रम, डीएम नवदीप शुक्ला, एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा सहित जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है