23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर ओढ़नी नदी में बना डायवर्सन हुआ चालू

मुसलाधार बारिश से नदी में पानी का दबाव बढ़ जाने से डायवर्सन का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था.

– वैकल्पिक मार्ग के लिए नदी के पश्चिमी छोर पर कच्ची मार्ग को दुरुस्त करने की मांग बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर ओढ़नी नदी में पुल निर्माण कार्य को लेकर बनाये गये डायवर्सन एक सप्ताह पूर्व ही पानी की तेज दबाव में टूट गया था. जो बुधवार को चालू कर दिया गया है. अब यात्री चार पहिया व दो पहिया वाहन लेकर इस मार्ग से गुजर सकते हैं. ज्ञात हो कि बिहार पुल निगम विभाग के द्वारा सैजपुर गांव के बाद ओढ़नी नदी में नया पुल निर्माण का कार्य कराया जा रहा है. इसको लेकर बड़ी वाहनों को छोड़कर छोटी वाहनों की आवाजाही के लिए बगल में डायवर्सन बनाया गया है. गत एक सप्ताह पूर्व हुई मुसलाधार बारिश से नदी में पानी का दबाव बढ़ जाने से डायवर्सन का एक बड़ा हिस्सा टूट गया था. जिससे इस मार्ग का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया था. लोगों को जिला मुख्यालय आने के लिए लंबी यात्रा तय करनी पड़ रही थी. हालांकि डायवर्सन में पूर्व की भांति इस बार बड़े ह्यूम पाइप लगाया गया है, ताकि ज्यादा पानी आने के बाद अत्यधिक पानी का डिस्चार्ज हो सके. श्रावण माह होने के कारण इस मार्ग से भी पैदल कांवरिया बासुकीनाथ जलापर्ण को जाते हैं, जो डायवर्सन के टूट जाने से बंद हो गया था. बुधवार को डायवर्सन चालू हो जाने के बाद छाेटी वाहन के साथ-साथ कांवरिया भी पार करने लगे थे. उधर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि डायवर्सन टूटने के बाद हमलोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए 2 किलोमीटर के जगह करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, यदि नदी के पश्चिमी छोर के कच्ची मार्ग, जो एक-दो जगह पर पानी से क्षतिग्रस्त हो गयी है उसे दुरुस्त कर दिया जाय तो पुन: डायवर्सन टूटने के बाद यह जिला मुख्यालय जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग हो सकता है, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel