27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक मैनेजर की लापरवाही से युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार

बैंक मैनेजर की लापरवाही से युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार

बौंसी. बैंक मैनेजर की लापरवाही की वजह से युवक के खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 1,02,600 (एक लाख दो हजार छः सौ) रुपये की निकासी हो गयी. मामला बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के कमलूचक गांव की है. इस मामले में युवक सोमेश कुमार तिवारी ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर को कोई हैक कर ई सिम बनाकर 28 जुलाई से चला रहा था. इसकी सूचना उसने इसाफ बैंक व अन्य सभी बैंकों, जहां युवक का खाता है को दी थी. युवक ने बताया कि एक अगस्त को इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक बौसी के ब्रांच जाकर 50 हजार रुपये की निकासी की. अपने खाता पर होल्ड लगाने के लिए ब्रांच मैनेजर से कहा. मैनेजर द्वारा होल्ड लगाने की बात बतायी गयी. युवक ने आवेदन में आगे बताया है कि दो अगस्त को वह पुनः इसाफ बैंक गया था. स्टेटमेंट निकाला तो देखा कि एक रुपये यूपीआइ से ट्रांसफर किया गया है. पुन: कस्टमर रिक्वेस्ट फॉर्म जमा कर खाता को लॉक करने का आग्रह किया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष के साथ-साथ साइबर थानाध्यक्ष को भी देने की बात युवक ने बतायी. चार जुलाई को युवक जब पुनः बैंक पैसा निकासी करने गया तो वहां के ब्रांच मैनेजर और स्टाफ ने बताया कि आपके अकाउंट से 1,02,600 रुपये की निकासी यूपीआई द्वारा साइबर अपराधियों द्वारा कर ली गयी है. इस मामले में इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि वह बैंक के कार्य से पटना मीटिंग में थे. उस दिन उनका असिस्टेंट बैंक में कार्यरत था. इस विषय में जानकारी वही पूरी जानकारी दे पायेंगे. वहीं असिस्टेंट मैनेजर आलोक पटेल ने कहा कि बैंक आवर में बैंक आकर बात करने पर मामले की पूरी जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel