24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: श्रावणी मेला में कांवरिया पथ कार्य में अनियमितता के पुख्ता प्रमाण, विजय सिन्हा बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Video Shravani Fair Kanwariya Path: विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार जिरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य करती है. इस मामले में संल्पित दोषी पदाधिकारियों और संवेदक पर कड़ी कार्रवाई होगी. प्रक्रिया का पालन करते हुए संवेदक को काली सूची में डाले जाने पर भी विचार होगा.

Video Shravani Fair Kanwariya Path: बांका के अन्तर्गत श्रावणी माह में सुल्तानगंज से दुम्मा कच्ची कॉवरिया पथ के लगभग 83 कि0मी0 में श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के लिए मार्ग में गंगा बालू बिछाई कार्य, लगातार पानी का छिडकाव, रेन कट मरम्मति आदि का कार्य प्रत्येक वर्ष किया जाता है. उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष सावन माह में पथ निर्माण मंत्री के दायित्व का का निर्वहन मेरे पास था. मैंने विभागीय पदाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे कि भगवान भोलेनाथ के नगरी तक की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. विभागीय पदाधिकारियों को नियमित रूप से कच्ची कॉवरिया पथ में चल रहे कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जाय.

सरकरी राशि का दुरूपयोग किया गया- विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने बताया कि समीक्षा में यह बात स्पष्ट हुई कि कांवरिया पथ के अनुरक्षण कार्य में निर्धारित मानको का पालन नहीं किया गया और सरकरी राशि का दुरूपयोग किया गया. विजय सिन्हा ने कहा कि श्रावण मास में बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर जाने के रास्ते में लगभग 83 कि0मी0 का मार्ग बिहार राज्य में पड़ता है. प्रत्येक वर्ष इस मार्ग पर गंगा बालू का बिछाने का कार्य एवं नियमित रूप से जल छिड़काव का कार्य किया जाता है. इसपर प्रत्येक वर्ष एक बड़ी राशि का व्यय होता है. इस मार्ग पर 5 वर्षों के अनुरक्षण की शर्तो के साथ वैकल्पिक स्थायी व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो और प्रत्येक वर्ष की रख-रखाव की समस्या भी न हो. साथ ही पुरे पथ में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सोलर लाईट भी लगाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: सीएम का ख्वाब देखने वालों… एनडीए के नेताओं ने एक सुर में तेजस्वी यादव पर कसा तंज

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel