24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fake Robbery Case: बांका में नकली लूट कांड का खुलासा, CSP संचालक समेत तीन गिरफ्तार

Fake Robbery Case: बांका जिले में दो मई को हुई एक बड़ी लूट की घटना ने तब नया मोड़ ले लिया जब पुलिस जांच में यह पूरी साजिश नकली निकली. सीएसपी संचालक ने अपने ही भांजे और भतीजे के साथ मिलकर 4 लाख 66 हजार रुपये की फर्जी लूट की कहानी रची थी ताकि बीमा क्लेम लिया जा सके.

Fake Robbery Case, चंदन कुमार, बांका: बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र में 2 मई को एक बड़ी लूट की झूठी कहानी का खुलासा हुआ है. यहां के सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) संचालक सुनील कुमार चौधरी ने खुद ही अपने भांजे और भतीजे के साथ मिलकर 4 लाख 66 हजार रुपये की लूट की साजिश रची थी. सुनील ने पुलिस को बताया था कि वह बांका से एडीवी बैंक से पैसे लेकर जा रहा था तभी घुटिया मोड़ के पास चार लोगों ने हथियार दिखाकर उससे पैसे और मोबाइल छीन लिए.

पुलिस ने क्या खुलासा किया

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि असली लुटेरे कोई और नहीं बल्कि खुद सुनील और उसके रिश्तेदार थे. फुटेज में देखा गया कि सुनील ने पैसे अपने भांजे की बाइक की डिक्की में रखे और मोबाइल लूट की बात भी झूठी साबित हुई क्योंकि घटना स्थल पर उनका मोबाइल लोकेशन नहीं मिला.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसलिए बनाई झूठी कहानी

पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि उन्होंने बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए यह झूठी लूट की कहानी बनाई थी. पुलिस ने सुनील, कृष्ण कुमार और आशुतोष आनंद को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. जांच में यह भी सामने आया कि 3 लाख रुपये सीएसपी के ग्राहकों को दे दिए गए थे. 1.5 लाख रुपये शादी की तैयारी में खर्च किए गए और 16 हजार रुपये नकद पुलिस ने बरामद कर लिए. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सभी जिलों में अगले 24 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel