23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा उच्च विद्यालय में स्थानांतरित शिक्षकों को दी गयी विदाई

शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू गांधी नवल उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक में स्थानांतरित शिक्षकों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गयी.

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू गांधी नवल उच्च विद्यालय पिपरा भागवतचक में स्थानांतरित शिक्षकों का विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित की गयी. शिक्षक धीरज कुमार झा, विनय कुमार, अनिल कुमार आनंद एवं पीयूष कुमार सुमन का दुसरे जिले में स्थानांतरित हुआ है. विद्यालय परिवार के तरफ से इन स्थानांतरित सम्मानित शिक्षकों को पुष्पमाला, अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट किया गया. साथ ही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इन शिक्षकों के सम्मान एवं वियोग में स्वागत गीत, हृदय विदारक विदाई गीत एवं उपहार भेंट कर के समारोह में चार चांद लगाया. विद्यालय के शिक्षक आशीष कुमार झा के मार्गदर्शन एवं राजेश कुमार के प्रबंधन में विद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अनिल कुमार, चंदन कुमार, प्रियंका गुप्ता, संगीता कुमारी, रंजीत कुमार, हरेन्द्र पाठक, सौरभ कुमार झा, राजीव कुमार सहित अन्य शिक्षकों की गरिमामयी उपस्थिति में समारोह को भव्य एवं यादगार बनाया गया. वहीं मंच संचालक शिक्षक आशीष झा ने ओजस्वी शब्दों में विदाई समारोह के अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह एवं मंच पर विराजमान सभी महानुभावों का स्वागत किया. बच्चों ने विदा हुए शिक्षकों पर पुष्प वर्षा कर सभी का दिल जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel