23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों को मिली उन्नत खेती की जानकारी

केवीके व कृषि विभाग बांका के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन गुरुवार को हो गया

बांका.

केवीके व कृषि विभाग बांका के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन गुरुवार को हो गया. समापन पर अमरपुर प्रखंड के कोलबुजुर्ग, शोभानपुर व बिशनपुर, धोरैया प्रखंड के घसिया, अहिरो व बटसार तथा रजौन प्रखंड के संझा श्यामपुर, मझगांय डरपा व धौनी बामदेव पंचायत में कार्यक्रम आयोजित हुआ. टीम के माध्यम से उक्त सभी पंचायतों के गांवों को योजनाओं से आच्छादित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि हो. कार्यक्रम से किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, स्थायी कृषि पद्धतियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ उन्हें जागरूक किया गया. मौके पर केवीके के वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन के अनुसार कृषि में बदलाव, बढ़ती लागत और बाजार की अस्थिरता के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से खेती करने, धान की सीधी बुआई, प्राकृतिक खेती, बीज उपचार, खरीफ फसलों की उन्नत प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, बरसात के मौसम में पशुओं का रख-रखाव, पशओं का टीकाकरण, स्थानीय उपलब्धता के अनुसार पशु आहार बनाने, खेती में कृषि यंत्रों का उपयोग आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया. कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुये किसानों को विभाग से जुड़कर सरकार योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की. मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ ब्रजेंदु कुमार, ई. रविरंजन कुमार, संजय कुमार मंडल, डॉ. नेहा सिंह, अनामिका कुमारी एवं डॉ. संजीत कुमार मौजूद किसानों को तकनीकी खेती के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर विभाग के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel