बांका/रजौन.
कृषि विज्ञान केंद्र एवं आत्मा बांका द्वारा इन दिनों जगह-जगह किसान चौपाल व कृषि संकल्प अभियान चलाकर किसानों को उन्नत खेती के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को प्रखंड के कटिया, पुनसिया एवं चिलकावर गांव में शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन कर किसानों को जानकारी दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र बांका के डा. संजय कुमार मंडल, डा. संजीत कुमार के अलावे आत्मा के प्रखंड तकनीकि प्रबंधक दीपा भारती, सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार, रमण कुमार, कृषि समन्वयक शशिभूषण कुमार, प्रवीण पांडेय, किसान सलाहकार सुप्रिया, अस्ताचल, अरविंद कुमार ने कृषि विभाग से संबंधित योजना की जानकारी दी. साथ ही आत्मा बांका के पदाधिकारी ने कृषि तकनीक को बताया. इस दौरान उद्यान विभाग द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर खरीफ बीज उपलब्ध कराने की भी बात बतायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है