प्रतिनिधि, पंजवारा. थाना क्षेत्र के लखपुरा गांव में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. इस संबंध में लखपुरा निवासी सोनी सिंह ने अपने ससुर हेमंत कुमार सिंह के खिलाफ पंजवारा थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने आवेदन देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार की रात किसी पारिवारिक बात को लेकर उसके ससुर ने पहले उसके साथ गाली-गलौज की और फिर जान से मारने की नीयत से गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हालांकि शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये, जिससे उसकी जान बच सकी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. इधर, थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित ससुर हेमंत कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है