पंजवारा. सावन के पावन माह में गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ धाम जलार्पण को जा रही एक महिला कांवरिया को बंदर ने हमला कर घायल कर दिया. यह घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के लीलावरण गांव के समीप की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर निवासी महिला कांवरिया मीरा देवी (पति महेश महतो) कांवर यात्रा के दौरान कुछ देर विश्राम करने के लिए सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठी थी. इस दौरान पेड़ पर बैठे एक बंदर ने उनके हाथ से खाना छीनने का प्रयास किया. विरोध करने पर बंदर ने उनके हाथ में दांत से काट लिया. अन्य कांवरियों व स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है