बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलारपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष से महिला सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हालत में दोनों पक्ष के लोग थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने जख्मी सभी व्यक्ति को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उपचार के बाद एक पक्ष से रतन मंडल एवं दूसरे पक्ष के गोपाल मंडल ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक पक्ष से रतन मंडल, गौतम मंडल, गुलाब कुमार, पार्वती देवी एवं दूसरे पक्ष के गोपाल मंडल, दिलीप मंडल, संजीव मंडल, राजेश कुमार को गिरफ्तार किया. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है