पंजवारा. बाराहाट थाना क्षेत्र के लबोखर गांव में खेत की मेेढ़ काटने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. घटना 17 जुलाई की बतायी जा रही है. किरण देवी ने प्रेम शंकर साह समेत चार लोगों पर जमीन में अड्डा काटने और विरोध करने पर गाली-गलौज व खंती से सिर पर वार कर घायल करने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रेम शंकर साह ने भी मंगल साह, किरण देवी व अन्य पर मारपीट, गाली-गलौज और पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच जारी है, दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है