अमरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के डुमरामा मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दो युवक जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की मदद से दोनों जख्मी को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. जहां डा पंकज कुमार ने जख्मी दिनेश यादव व मिथिलेश यादव का प्राथमिक उपचार किया. जख्मी दिनेश ने बताया कि उनके तथा मिथिलेश के परिजनों के बीच वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. बुधवार की सुबह वह अपने घर के समीप गिट्टी उठा रहा था. तभी मिथिलेश यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लोहे की सरिया से प्रहार कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी मिथिलेश ने बताया कि बुधवार की सुबह वह पूजा कर अपने घर जा रहा था. तभी दिनेश यादव अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर गाली-गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी व डंडे से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है