पंजवारा.
पंजवारा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पहले पक्ष के आकाश कुमार ने आरोप लगाया है कि गांव के छोटू यादव, बुल्टी यादव और अनिल यादव ने उनके साथ गाली-गलौज की और मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से इंदिरा देवी ने प्राथमिकी में सौरभ ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सौरभ ठाकुर उनके घर में जबरन घुस आये और मारपीट करते हुए पिस्तौल दिखाकर सोने की चैन व 20 हजार रुपये नकद लूट लिये. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है