पंजवारा. हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा में गुरुवार को फाइलेरिया रोग से पीड़ित मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल मरीजों को आवश्यक दवाएं और उपचार सामग्री उपलब्ध कराना था, बल्कि उन्हें इस गंभीर रोग से संबंधित आवश्यक जानकारी भी देना था. स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक दीर्घकालिक रोग है, जिसके लक्षण मच्छर के काटने के कई वर्षों बाद सामने आते हैं. आमतौर पर इसका असर 10 वर्षों के बाद दिखाई देता है, इसलिए शुरू से ही सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है. इस बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता, मच्छरों से बचाव और समय पर उपचार अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से निपटने के लिए रोकथाम ही सबसे बड़ा उपाय है. इस अवसर पर बीसीएम सोनिका राय, खुशबू सिंह (सीएफएआर), सुमित कुमार सिंह (पीरामल फाउंडेशन) तथा स्थानीय पंचायत के मुखिया भोला पासवान भी मौजूद थे. सभी ने मिलकर मरीजों को किट वितरित किया तथा उन्हें बताया कि फाइलेरिया किट में कौन-कौन सी सामग्री होती है और उसका उपयोग कैसे करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है