पंजवारा. बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार को पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लखपुरा गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान दो लोगों को अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. लखपुरा गांव निवासी राजीव रजक पर 19 हजार 034 रुपये, जबकि प्रदीप कुमार साह पर 13 हजार 287 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. बिजली विभाग की ओर से दोनों के खिलाफ पंजवारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बाराहाट के कनीय अभियंता रवि शंकर शर्मा के अगुवाई में विद्युत विभाग ने ये कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है