24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती हत्याकांड में मृतका की मां के फर्द बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी

एक युवती प्रीति कुमारी (20) की हत्याकांड मामले में मृतका की मां आशा देवी के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

हत्याकांड के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ रहे खाली

अमरपुर. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में शुक्रवार की सुबह धारदार हथियार से गला काटकर एक युवती प्रीति कुमारी (20) की हत्याकांड मामले में मृतका की मां आशा देवी के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. फर्द बयान में मृतका की मां ने अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत अपनी पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. उधर दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि रामनगर गांव में अवस्थित पुराना आंगनबाड़ी केंद्र में युवती की हत्या का साजिश रचा गया था और आंगनबाड़ी केंद्र में ही युवती की गला रेत कर हत्या की गयी है. पुलिस को आंगनबाड़ी केंद्र से महिला एवं पुरुष के कपड़े भी बरामद हुए है. हालांकि पुलिस कपड़ा बरामद होने से इनकार कर रही है. हत्या के दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली रहने से ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीणों ने बताया कि आखिर साक्ष्य मिलने के बावजूद पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है. विदित हो कि शुक्रवार की सुबह रामनगर गांव में बीस वर्षीय एक युवती का शव मिला था. हमलावरों ने युवती का गला रेत कर हत्या की थी तथा चेहरे पर भी चोट के निशान थे. युवती गांव के ही स्व. बिरन दास की पुत्री प्रीति कुमारी थी, जिसका विवाह 22 मई को होना था. घर में परिजन शादी की तैयारी में जुटे हुए थे, इसी बीच हृदय विदारक घटना घटित हो गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मृतका की मां के फर्द बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. घटना के दूसरे दिन भी रामनगर मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel