बाराहाट सीएचसी के रोगी कल्याण समिति का गठन
पंजवारा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट के रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय का गठन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची के आधार पर प्रखंड क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं को सदस्य नामित करते हुए समिति का गठन किया गया. गठित समिति में सबलपुर पंचायत की पूर्व मुखिया कृष्णा सिंह, विकास कुमार दास, केदार यादव, राजेश्वरी देवी, तुलसी दास एवं अमित कुमार साह को सदस्य के रूप में नामित किया गया है. समिति गठन के बाद पहली बैठक शनिवार को सीएचसी परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बाराहाट बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, सचिव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास ने की. मौके पर अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार एवं समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक में अस्पताल की व्यवस्था, मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता एवं स्वास्थ्य केंद्र के सुचारू संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. साथ ही समिति की आगामी कार्ययोजना और भूमिकाओं को लेकर भी दिशा-निर्देश साझा किए गये. स्वास्थ्य सेवाओं को जन-हितकारी बनाने के उद्देश्य से गठित इस समिति से आम लोगों को काफी उम्मीदें हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है