अपराधियों का अलग-अलग जगहों से की गयी है गिरफ्तारी – साइबर अपराधी जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर और ई-शिक्षा कोष को हैक कर करता था ठगी बांका.बांका पुलिस ने जिला शिक्षा पदाधिकारी बनकर विद्यालय प्रभारी से ठगी करने वाले साइबर गिरोह का उद्भेदन करने में बड़ी सफलता पायी है. इस गिरोह में शामिल नालंदा जिला के चिकसौरा थाना क्षेत्र के फरासपुर गांव निवासी सैनी कुमार पिता जितेंद्र पासवान, सूरज कुमार पिता सिकंदर पासवान, अभिषेक कुमार पिता छोटन पासवान व संतोष कुमार पिता सुनील पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ये सभी बांका डीईओ का मोबाइल नंबर व ई-शिक्षा कोष एप को हैक कर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था. इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग स्थानों से की गयी है. साथ ही इनसे कड़ी पूछताछ की गयी है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों के संदर्भ में भी जानकारी जुटायी जा रही है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, 10 विभिन्न कंपनियों का सीम कार्ड इत्यादि बरामद किये गये हैं. हालांकि, इस अपराधियों ने कितने विद्यालय प्रभारी को चुना लगाया है, उसका आकलन अबतक नहीं हो पाया है. पुलिस हर बिंदुओं पर तफ्तीश में जुटी हुई है.
मध्य विद्यालय लौसा से मिली थी शिकायत
साइबर अपराधियों के इस कारनामे की पहली शिकायत अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने लिखित आवेदन के माध्मय से की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी जिला शिक्षा पदाधिकारी बनकर उनके सरकारी मोबाइल नंबर व ई-शिक्षा कोष को हैक कर किसी अन्य के नाम पर सरकारी मोबाइल पोर्ट करके साइबर अपराध को अंजाम दिया जा रहा है. शिकायत मिलते ही एसपी ने डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष छापामरी दल गठित किया. गठित टीम ने कटोरिया, पटना के मसौठी, जीरो माइल, नवादा सहित अन्य जिलों में छापेमारी करते हुए संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
छापामारी दल की टीम
डीएसपी अनुपेश नारायण, एसआइ ओम प्रकाश, अशोक कुमार, सिपाही प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नुर आलम, रमण कुमार, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, राजु कुमार पाल, राधेश्याम व आदर्श कुमार.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है