बांका. उत्पाद टीम ने बांका थाना क्षेत्र के रीगा गांव व डाढाबारी मोड़ के समीप से शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इस दौरान एक बाइक पर सवार भिट्ठी गांव निवासी सुदर्शन यादव, निरंजन कुमार को चार लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि डाढाबारी मोड़ के समीप से बाइक सवार मनियारपुर निवासी सुभाष कुमार यादव एवं देवदा निवासी आमोद कुमार को दो लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके साथ दोनों बाइक को जब्त की गयी. उधर अमरपुर थाना क्षेत्र के पुरनचक गांव से मादाचक निवासी मंदिल यादव को दुबारा शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है