फोटो 10 बांका 68 रेफरल अस्पताल में परिजनों की भीड़. प्रतिनिधि बौंसी बौंसी थाना क्षेत्र के पिलुआ गांव में विद्युत करंट से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार की है. जानकारी के अनुसार पिलुआ गांव निवासी धनंजय पंजियारा का पुत्र सुशील पंजियारा मोबाइल चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में चार्जर लगा रहा था. इसी दौरान चार्जर के जरिए बिजली का करंट युवक को लग गया. विद्युत करंट के झटके से युवक गिर पड़ा. परिजनों द्वारा जख्मी हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार और शगुफ्ता प्रवीण के द्वारा जख्मी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया .घटना की सूचना मिलने के बाद इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. परिजनों का रोक्षरो कर है बुरा हाल. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की मां मंदी देवी, पत्नी विशाखा देवी, पिता सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंच गये. मां और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाने का काम कर रहा था. पिता की मौत के बाद दो पुत्र सुमन और अनुज की परवरिश कैसे होगी इसकी चिंता पत्नी को सता रही है. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. दो भाई बाहर रहता है.बड़ा भाई मजदूरी कर घर चला रहा था. सीओ कुमार रवि ने बताया कि मुआवजा राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है