बांका. शहर स्थित तुलसी विवाह भवन में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मालूम हो कि यातायात थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी का तबादला सहरसा हो जाने के बाद उनके स्वागत को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. इस क्रम में स्थानांतरित थानाध्यक्ष को एसडीओ राजकुमार, एसडीपीओ अमर विश्वास, डीएसपी मुख्यालय, साइबर डीएसपी, यातायात डीएसपी नीरज कुमार व सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा माला पहनाकर एवं बुके व उपहार देकर विदाई दी गयी. वहीं यातायात डीएसपी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संजय सत्यार्थी का कार्यकाल सराहनीय रहा, जो कभी भुलाया नहीं जा सकता. जबकि मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारी ने भी उनके कार्यकाल को सराहनीय कहा. इस मौके पर सदर थाना से ब्रजेश कुमार, सुनील कुमार, यातायात थाना के प्रमोद कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है