धोरैया. मध्य विद्यालय धोरैया में गुरुवार को मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं को एचपीभी का टीका लगाया गया. इसका शुभारंभ प्रखंड प्रमुख रंजू देवी ने किया. साथ ही विद्यालय की विधि-व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. साफ-सफाई को लेकर वहां के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया. प्रखंड प्रमुख ने कहा कि मुख्यालय में इस विद्यालय के अवस्थित होने के कारण उनके द्वारा यहां का सौंदर्यीकरण कराया गया, जिसका परिणाम यह है कि आज यह विद्यालय लोगों का मन मोह रहा है. बच्चियों से भी प्रमुख ने वहां की विधि व्यवस्था के बारे में पूछा. सीएचसी धोरैया के बीसीएम उद्धव कुमार ने बताया कि 92 बालिकाओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. इसके अलावा आंख की भी जांच की गयी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि आलोक कुमार, प्रधानाध्यापक राजकुमार प्रसुन, स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है